देहरादून पहुंचे जनरल वीके सिंह, चारधाम रोड की प्रोग्रेस रिपोर्ट करेंगे चेक
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह आज चारधाम ऑलवेदर रोड की प्रोग्रेस रिपोर्ट चेक करेंगे। चारों धामों को जोड़ने के साथ ही यह राजमार्ग सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन सीमांत जनपद उत्तरकाशी में पर्यावरणीय कारणों की वजह से राजमार्ग के एक बड़े हिस्से में अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है।
 

जनरल वीके सिंह आज सुबह पहली फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ देर आराम किया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से राजमार्ग का हवाई मुआयना करने के लिए रवाना हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। बताया गया कि वह आज उत्तरकाशी में रुक सकते हैं।


250 किमी. रोड बनकर तैयार



एयर पोर्ट पर वीके सिंह ने मंत्रालय, बीआरओ और उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने परियोजना की भौतिक प्रगति की समीक्षा की। साथ ही राजमार्ग बनाने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी जाना।

लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, 889 किमी१ लंबे चारधाम ऑलवेदर रोड में से 250 किमी. रोड बनकर तैयार हो गई है। 400 किमी मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। राजमार्ग का बाकी बच्चे हिस्से पर काम शुरू नहीं हो पाया है। इसकी वजह पर्यावरणीय मानी जा रही है। राजमार्ग पर अब तक करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।